संदेश

जनवरी 21, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

 Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी  शायरी ......तुम्हारा सदा

चित्र
  Hindi poem,Hindi kavita, हिंदी कविता ,Hindi Shayari, हिंदी  शायरी     तुम्हारा सदा                                                               तुमे  भुलाने की कोशिश में, जाने कितनी बार तूमे याद किया, प्यार किया, तूम से प्यार किया,  हम बेगैरत नहीं थे वक्त कुछ  यैसा था , कभी वो आगे था, कभी  मैं पीछे, ऐसा चलता रहा सिलसिला , मन में था तेरे प्यार का समा ,   हमारे उनसे बाते जब से कम हुई , तब से मेरा हर काम नाकाम हूआ,    जब याद तुम्हारी आयी थी , वो हाल तो अजबसा था,  दूर होके  भी तेरे पास होने का ऐहसास था , क्या है ये प्यार है ये प्यार,  तेरे आधे अधूरे प्यार में हम बहके बहके , फिर दूर होने का क्यू डर सा लगने लगा , तू नहीं है मेरे पास ये दर्द कितना गहरा है , पर हम  संभालने लगे प्यार तुम से करने लगे ,  तुमे  भूलाने की कोशिश लगता है नाकाम होगयी , ...