Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता............प्यार का हिसाब
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता प्यार का हिसाब तू ना पूछ मुझसे प्यार का हिसाब आखरी साँस तक लेगा तेरा नाम इंतहा प्यार का आसान होगा जब तेरा साथ मेरे साथ होगा चैन मेरा बेचैन हो गया जब से तेरा मेरा नाता जुदा ईतनी हसी जिंदगी की तसवीर हमने ना देखी जितनी खूबसूरत तू है उतनी ये दुनिया नहीं दिन की सुरवात तेरी तसवीर देखकर हो ती है रोज शमे मेरी तेरी ही पहलु मे गुजरती है प्यार सफर मेरी दिल से सुरू हो और मेरे गलीयो में खतम हो तू ना पूछ मुझसे प्यार का हिसाब तूझे अपना बनकर होग पुरा ये प्यार का हिसाब ........ by Sanjay Teli love hindi shayari then just click on 👇 https://shayaridilke.blogspot.com