संदेश

दिसंबर 2, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता........आसमान सुना

चित्र
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता आसमान सुना आसमान मेरा सुना रहगया  आज़ सितारे जाने कहा खोगए उडने का इरादा था मेरा पर  आज़ मेरे पंख मेरे किसीने काट लिये जान  किसके आखो में हम चुभने लगे मुझ को हर बार तड़पना पडा बोहत नेक तमन्ना थी मेरी बस प्यार हि  किनारा था मेरा राहो में  किसने कटे बिखरे हम चल पड़े बीना सोचे समझे था मेरा ईतन ऐतबार ना देखा ना समजा बस करलिया उस पर जान मेरी निसार और क्या वो हसन रात आएगी ज़िंदगी क्या फीर से ज़िलमीलाएगी ,आसमान मेरा सुना रहगया..... और कितनी दूरी होंगी   हमने ना सोचा था बस कर लिया तुम पे हमने  एतेबार , हा हा ये है मेरा प्यार   ना था कभी ये दिल ईतन बेचैन जाने किस का था  इन्तंजार मन सुना बार बार कहता आसमान मेरा सुना रहगय                                             by  Sanajay Teli   ...

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता...........दिल का मसला......... .........read more....

चित्र
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता दिल का मसला कोई हम से ये ना पूछे  दिल का क्या है मसला है रात दिन हम यही सोचते रहते है कसमकस भी है और मज़बूरी सी दिल संभलता कहा है जब से इश्क की रवानगी  चलती है नादान मुझे ना समजावो मै ने भी जाना की  यही तो जादू है प्यार  जो मुझ पर चल रहा है  जाने कितनो दिनों से उसके नज़रो का मिलना भी क्या खूब रहा सोचता थे ज़ीसके बारे मे वो सामने है मेरे सदा अब हर दिन मेरा खुशनुमार होता है जब तुझे से मिलना होता है मजबूर हम अब हर दिन होते है जब तुम से मिलना नही होता कीतने सवाल दिल मे दबे है  बस ढूंढता हु एक पल तेरे साथ गुज़रू औए हरएक सवालो का जवाब सुल्जावू अब तक मेरे दिल मे कसमकस है प्यार में......                                                             by -Sanjay-Teli visit  my youtube channel for Shayari video   chan...