पैगाम प्यार का .......................... Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता, hindi kavitayen
Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Hindi kavitayen पैगाम प्यार का खुशियाँ मिलेंगी ज़िंदगी भर सोचा नहीं था होंगे सपने वो पुरे जो देखते थे दिन और रात भर ये क्या कमाल होगया रब दुनिया जादू भरी लगने लगी जो बरसाया है खुशियो का पैमाना हम से कैसे संभलेगा निगाहो का मिलना क्या था तुझ से जुड़ ने का इशारा प्यार को कहते है क्या रंगीन दुनिया तलब सी लगी है तेरी बस ये तेरी दीवानगी तब से है आया है उसका मिलने का पैगाम तब से है मचले मचले अरमान,,,,,,,, होगी कैसी मुलाकात देखने को है मुझ से चुप चुप कर , खुलकर या ज़माने से डर डर कर होगा प्यार का समा दिल को कैसे सँभालु तुझे देखकर बेकरार ना हो जावु मिलने का ये सुरूर कहीं मुझे पागल ना बनाये आया है उसका मिलनेका पैगाम तब से है मचले मचले अरमान ...