संदेश

अक्तूबर 7, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........अंदाज -ये- मोहब्त

चित्र
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता अंदाज -ये- मोहब्त कुच तो बचा होगा, मेरे प्यार के  रंग में यैसी ही नही तुम मुझसे मुस्कराते हो आज भी ज़ुदा हो के "st "हम  नादान है जो ये समझते है की तुम हमे जान से भी बढ़कर मुझसे प्यार करती हो हमे पता है मेरे कब्र पर फूल चढ़ान कुच दिनों के बाद छोड़ दोगे"st "अब रूह मेरी भी तुझसे नफरत करने लगी है ईतनी तू बेवफाई की हदें तूने पर करली "st "क्यु तुम आँखो में आशु का अंबार लाती हो मेरी ख्याब जाने कब से बह गए ईतना दर्द भरा तुमने प्यार दिया " st                                                                          by sanjay  Teli visit  my youtube channel f...