Hindi poem, Hindi kavita ,हिंदी कविता .........उन की खोज खबर
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता उन की खोज खबर कही से आये उन की खोज खबर तो ना मै रुख मोडलू मय खाने का रहता था मेरा नाश उन क़ि शोक भरी आँखो में क्या गुनाह किया मैने जो दीवाना पागल समज़नेलगे लोग ये इश्क राह तो बड़ी बदनाम नीकली खूबसूरत होता था समा जब तू आसपास था अब पतजड़ सा हो के गुज़रता है हर दिन ना ऐसा मेने सोचता था ना ऐसी मेरी तकदीर थी बदल जाते किस्मत की लिखी बाते जब कोई न साथ हो तुम्हारे तू मेरी हालत की एक वजा कहुँ या नहीं कहुँ कही से आये उन की खबर तो मै ना रुख मोड़ लू मय खाने का चलो ठहर जाते कुछ पल के लिए , तेरी आने के उमीद ना के बराबर हे फीरी भी कुछ आस तो बची है उस के दीदार होने की अगर ना आये उन की खबर तो मै रुख मोड़ लू मय खाने का... ... ...