Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता............उस की याद
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता उस की याद मन मेरा उसकी याद करके सोचते है वो कहा होगी जाने कीतने साल बीते उससे जुदा हो के उस से जब बाते होती थी वक्त का पता कहा चलता था अब तो समय बस उसकी यादों में थमा है हम तो उसके साथ लम्बे सफर में चले थे पर साथ उसका बीच राह में जाने कहा छूट गया मज़बूरोका आलम था वो भी गहरा बात तेरी उल्ज़ी लगे मुझे कहा से आई डोलत सौरत की मज़बूरियां थामा था तेरे साथ प्यार की खूबसूरती देखकर पर हमे कहा पता था होते नही हर सपने पूरे जो तुम देखो चलो यैसी हि जीते है ज़िन्दगी उन के बीना कूच उन की अछी मठी यादो के साथ फीर ना वो वक्त लोटकर आयेगा ,फीर ना उन से नज़रें मीलीगी ना होगी उन से प्यारी कि बातें होगी ना वादों कि सौगाते होगी बस जीते है मन में उसकी यादो के साथ .. .... st ...