संदेश

नवंबर 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इश्क का पता तेरी गली....,( ishk ka pata teree galee) kavita|poetry

चित्र
इश्क का पता तेरी गली....,(  ishk ka pata teree galee)  kavita|poetry   इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी  इश्क का पता तेरी गली कोई मुझ से पूछे ज़िंदगी तेरी किस से जुड़ी है  बस इश्क मोहब्बत से ये होगा जवाब मेरा  इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी  उस की गली में  बार बार जाना होता है  जब से देखा उसे हर बार एक नया बहाना होता है तू ही मेरी प्यार की कहानी  अब मेरे चाहत का रंग  और गहरा हो गया है  अब उम्मीदों का  आसमान मेरा हो गया है  इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी  उनके नजरों में बसे रहते है ये कैसी दीवानगी है सोच बस तेरे बारे में होती है  इश्क का पता तेरी गली दिल का हाल मत पूछो  उसे ही याद करते रहते है  जब से नजरों का मिलना हुआ है  तब से हाल बेहाल है  इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी  हम होश खो गए ये कैसी खुबसूरती है  तुझ से बार बार मिलना  अब आदत सी हो गई है  क्या करे मुझे मोहब्बत हो गई हे इश्क का पता तेरी गली दुनि...