इश्क का पता तेरी गली....,( ishk ka pata teree galee) kavita|poetry
इश्क का पता तेरी गली....,( ishk ka pata teree galee) kavita|poetry इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी इश्क का पता तेरी गली कोई मुझ से पूछे ज़िंदगी तेरी किस से जुड़ी है बस इश्क मोहब्बत से ये होगा जवाब मेरा इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी उस की गली में बार बार जाना होता है जब से देखा उसे हर बार एक नया बहाना होता है तू ही मेरी प्यार की कहानी अब मेरे चाहत का रंग और गहरा हो गया है अब उम्मीदों का आसमान मेरा हो गया है इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी उनके नजरों में बसे रहते है ये कैसी दीवानगी है सोच बस तेरे बारे में होती है इश्क का पता तेरी गली दिल का हाल मत पूछो उसे ही याद करते रहते है जब से नजरों का मिलना हुआ है तब से हाल बेहाल है इश्क का पता तेरी गली तू ही मेरी प्यार की कहानी हम होश खो गए ये कैसी खुबसूरती है तुझ से बार बार मिलना अब आदत सी हो गई है क्या करे मुझे मोहब्बत हो गई हे इश्क का पता तेरी गली दुनि...