संदेश

नवंबर 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये है प्यार के रास्ते ... poetry|Kavita

चित्र
ये है प्यार के रास्ते ... poetry|Kavita   ये है प्यार के रास्ते  मुश्किल बड़ी हे मंज़िल ये है प्यार के रास्ते  मुश्किल बड़ी हे मंज़िल फिर भी आशिक कहा डरते हैं  बस प्यार के नाम पर जीते हैं  फिर भी आशिक कहा डरते हैं  बस प्यार के नाम पर जीते हैं मुझे शिकायत मेरे यार से नहीं है  अब भी मेरे इश्क पर भरोसा है  ये ज़माना ना समझेगा अब भी मेरे इश्क पर भरोसा है ये है प्यार के रास्ते  मुश्किल बड़ी हे मंज़िल चाहत को बस फरेब समझती है ये दुनिया मेरी दिल लगी तो तब से है जब से तू मिला वो मेरे यार कोई पूछे मुझ से  दिल तो मेरा बस तेरे लिए धड़कता है  ये है प्यार के रास्ते  मुश्किल बड़ी हे मंज़िल अंजाम ये इश्क तो यही होगा मेरी मोहब्बत सदा आबाद रहेगी मेरी ये ज़िंदगी तुझ पर वार दी वो सनम  हर मुश्किल आसान हो गयी है तेरे खातिर हर मुश्किल आसान हो गयी है तेरे खातिर ये है प्यार के रास्ते  मुश्किल बड़ी हे मंज़िल इस बेगैरत दुनिया में तू ही अपना सा लगता है  कसमें वादों से परे हो गया रिश्ता हमारा कुछ भी हो अब उम्र भर के लिए मांगा है हाथ तु...