संदेश

नवंबर 4, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब

चित्र
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता प्यार का मतलब तुम्हें कैसे बतावू प्यार क्या होता है जो तुम्हें पहली बार हुआ है जो तुम बयान करने से शर्माते हो या बात दिल मे दबाने के रखी है आँख में तेरे अज़ब सी चमक है रहो पर गहरी नज़र है ,प्यार का असर है मौसम का मिज़ाज़  नादान जेसा है दिल का अज़बसा खेल है साथ साथ रहे तेरा टूटे ना तेरे वादा आजा ये तू सामने मेरे जाने कैसे धड़क जाये दिल ज़ोर से खुश हूं में तुम से मीलकर  अज़ब है ये दिल का खेल कितना भी छुपा भी दिल की बात कैसे रोकोगे  अपनी दिल की बात बताने से हर मुश्किल बाते आसन होती है हर पल सच्चा लगता है अच्छा लगता है तुम्हें कैसे बतावू प्यार क्या होता है जो आज कल तुझे और मुझे हुआ है st                                by Sanjay Teli        visit  my youtube channel for Shayari video   channel name is      👉...