Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता...............अरमानो का चाँद
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता अरमानो का चाँद मुझे कोई अरमानो का चाँद देदे ताकी मेरे सपने सदा चमके रूटी गलिया फिर से मुस्काये दिल का सुकन फिर से आबाद हो माना कि तकफीलियो का ज़माना था पर वो हँसी अफ़साना था समज़ आया ज़िंदगी का फलसफा आज मीठ लगता है हर लम्हा तुम ने रोशनी के चिराग़ जलाये अंधेरे तेरे मन मे अभी क्यू है बात अब अपनो या पराये की रही नही सब को साथ लेकर चलना यैसी बात हो तुम्हें अपना बनके ऐसा लग प्यार का यही था पैमाना मेरे मन की उलझनों को अब सुलझने का नया आयाम मीला बात बिगड़ ना जाये इसलिए ज़ुबा पर शहद की चटक लगाई है, हर तरफ वफा के बाते पहलाई है मुझे कोई अरमानो का चाँद..... मौसम भी खुसनुमार हुआ है, मन मे नई उमंगे है मुझे खुशी हर लम्हा मील था बस कुच पल का गम सा छाया था जो यैसी मीठ गया जो मुझे यकीन दे गया ये भी तो जीवन का भाग है तो मुझे कोई अरमानो का चाँद...... st ...