संदेश

जनवरी 24, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता......प्यार का जहां

चित्र
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता      प्यार  का जहां दोनो जहां कोई मेरे नाम कर दे तो वो भी मेरे कुछ काम के नही, अगर मेरे पास मेरा यार का प्यार नही  तो वो जहां, मार-जहां होगा,  इम्तिहान इश्क का कभी खतम होता नही ये तो चलता रहता है जब तक प्यार का साथ मिलता हे,   ये ऐसी आग है जिसकी तपिश से   दिल को ठंडक मिलती हे कुछ नाही  था मेरे पास  गम के सिवाय तू मेरे  जिंदगी मे आये और सबे-बहर लाये, मुमकिन नाही था तेरी  शनो-मोहबत पाना, ये तो तेरी रहमो-करम हे कि तूने मुझे दिल-गुलिस्तां में बसाया मेरा इश्क पाक है इस मे तेरे प्यार की खुशबु मिले है आज़मालेंना तुम अगर तुम मुझे तूफान से भी गुज़रने को कहोगे तो पीछे ना हटगे                  फिर  हम कहते है  दोनो जहां कोई मेरे नाम कर दे.... ... by Sanjay Teli                                   ...