Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता...........मासूम सी मुस्कान
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता मासूम सी मुस्कान तेरे आनी की खबर मिली ,मेरे सनम ने दीई मन मेरा बेचैन हुआ,तमन्ना मेरी आसमान छूने लगी कीतने दीनो से राह आँखो में समाई आज वो घड़ी आई ,तेरा रोना मन को लुभाये नन्हने कदम आगे बढ़ने के लिए तरसने लगे लिया जो तुझे बाहो मे मेरे कितना सकून मिला तेरी नटकटपन मुझे महसूस होने लग बढते पल पल और बढने लगे तेरे किलकारियां दिल कि धडकने बढाने लगी पहले पहले कदम तेरा मूझ को और बढ़ाये थे बडता देखता हू तूझ को मेरा अश्क हो तू मेरा तेरी ज़िद के आगे हम हर गये तेरी हर खईश पूरी किई ज़न्दगी को मेरी और क्या चाहिये तेरी प्यारी सी मुस्कान की तलब है ,तेरी आनी की ख़बर मीली मेरी सनम ने दिई st by sanjay Teli visit my youtube channel for Shayari video channel name is ...