Hindi poem, Hindi kavita ,हिंदी कविता.........झोका यादो का
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता झोका यादो का काह से आये झोका यादो को लेकर हो चले दिल को उन की और जो टूटे थे रिश्ते जाने कब से साथ था उम्र भर का पर किस्मत को हमारा प्यार राज़ ना आया दूर दूर गया यार मेरा शाम का आलम होता है कभी कभी दर्द भरा तेरी जो याद आती है और आँख ज़लका जाती है काह से आये झोका यादो को लेकर ....... मन को कैसे काबू रखु दिल है यारो बहका जाता है होता नहीं सपने हर किसी के पुरे इसलिये तो यादों का साथ हमेशा रहता है चलो चलते है फिर से हकिगत की दुनिया में क्या फिर से लाये झोका यादो का जो ना चैन देता है ना कररा ,,,, झोका यादो का ,,,,,,,,,,,,,,, by Sanjay Teli visit my youtube channel for S...