Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता.............हुस्न हसीना
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता हुस्न हसीना लुटा दिल उस हुस्न हसीनने छुपकर रखा था शायद उस दिललुबा के लिए, चुपचुप कर उसे देखते थे ना देखे तो बेचेन हो जाते थे साथ हो हरपल तेरा साथ प्यार भी ना हो कम एक पल के लिए धड़कता रहे दिल तेरा नाम लेकर, रहो नज़रो में तू हरपल , तू दूर ना हो बस यही खईश , सपना है या हकीगत अब ये ना सोच ता हु प्यार तेरे मेरे लिए है ये मुझ को हे खबर बहार आई है प्यार की तू है मेरी तू है मेरी ना कूच मुझ को पता है प्यार के सिवाय ऐसी दीवानगी मुझ पर छाई है ,लुटा दिल उस हुस्न हसीना ने कूच कहता है ये दिल आ सुन मेरे दिल के करीब आ के तू है मेरा में हु तेरा ,कहता हूं ये बार बार लूट दिल उस हुस्न हसीना ने. ...…. st ...