Hindi poetry || Hindi Geet || Shayari
Hindi poetry || Hindi Geet || Shayari दिल से जब बात निकलती हे..... रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु दिल से जब बात निकलती है तेरा ही खयाल आता है दिल से जब बात निकलती है तू सामने हो और सारे नज़ारे फिके लगे इतनी है तू खूबसूरत वो सनम तू सामने हो और सारे नज़ारे फिके लगे देखता हु तेरी आंखों में अलग सी चमक है जो कभी ना देखी ये अदा सब से जुदा ना ऐसी किसी की सोच ना हकीगत होगी दिल से जब बात निकलती है तेरा ही खयाल आता है थाम लू तेरा हाथ सदा के लिए और कुछ ना कहूं बस तुझे देखू और तुझ में खो जावु ये मेरा ख्वाब नही है हकीगत होगी एक दिन ज़रूर दिल से जब बात निकलती है तेरा ही खयाल आता है रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु जिया में तेरे लिए हुआ मुझे तेरा नशा तड़प ...