Hindi poetry || Hindi Geet || Shayari
Hindi poetry || Hindi Geet || Shayari
दिल से जब बात निकलती हे.....
रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु
रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु
दिल से जब बात निकलती है
तेरा ही खयाल आता है
दिल से जब बात निकलती है
तू सामने हो और सारे नज़ारे फिके लगे
इतनी है तू खूबसूरत वो सनम
तू सामने हो और सारे नज़ारे फिके लगे
देखता हु तेरी आंखों में अलग सी चमक है
जो कभी ना देखी ये अदा सब से जुदा
ना ऐसी किसी की सोच ना हकीगत होगी
दिल से जब बात निकलती है
तेरा ही खयाल आता है
थाम लू तेरा हाथ सदा के लिए
और कुछ ना कहूं बस तुझे देखू
और तुझ में खो जावु ये मेरा ख्वाब नही है
हकीगत होगी एक दिन ज़रूर
दिल से जब बात निकलती है
तेरा ही खयाल आता है
रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु
जिया में तेरे लिए हुआ मुझे तेरा नशा
तड़प पल पल बढ़ती ही जाएगी
अगर तू दूर चली गई
दिल से जब बात निकलती है
तेरा ही खयाल आता है
तेरे साथ साथ रहने का मन करता है
ये क्या हुआ मुझे तू दिखे हर जगहा
चैन की तलाश मैं चला था ये दीवाना
हा वो मिला मुझे तेरी बाहों में
दिल से जब बात निकलती है
तेरा ही खयाल आता है
रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु
अब बिछड़ने का कोई इरादा नहीं है
तू मेरी ,यही बात सही
दिल से जब बात निकलती है
तेरा ही खयाल आता है
रु रु रु रु वो वो वो वो वु वु वु..
Poem By Sanjay T
For more Musical video Please Continue here ⬇️
https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz
टिप्पणियाँ