तू मुझे छोड़कर चली..Payar maine dil tutnevali kavita Best sad shayari poetry in Hindi


तू मुझे छोड़कर चली..

Payar maine dil tutnevali kavita  

Best sad shayari poetry in Hindi 

 


 तू मुझे छोड़कर चली गयी

   फिर भी मोहबत तुझ से होगी

   ये मेरा वादा है इकरार है

   जो पल बीत गये तेरे संग

   वो ज़िंदगी का खुबसूरत वक्त था

   ये मेरा वादा है इकरार है

   तू था और मै था एसी अपनी दुनिया थी

   बस प्यार से चल रही थी

   ये मेरा वादा है इकरार है

   और चाहत से घिरी थी

   जब से तेरी दूरी एक सफ़र में बदल गयी

   तब से मेरा पता जाने कहा गुम हो गया

   दर्द की कहानी शुरु हो गयी.

 

……Shayari by Sanjay T
*******************************
Shayari ye Andaz…Sanjay T 
For shayari & poetry video 
▶️ “Shayari ye Andaz”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब