संदेश

अप्रैल 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shyari in Hindi ..लूट लिया दिल मेरा उस हसीना ने

चित्र
  Love shyari in Hindi  लूट लिया दिल मेरा उस हसीना ने  लूट लिया दिल मेरा उस हसीना ने  नजरों में उसके एक जादू सा था फिर ना रुके कदम बस उसे जाकर मिल गए क्या पता था कि इश्क इतना असरदार होता है  की दुनिया नई नई लगने लगती है. ***************************************** बात बस तेरी ही समझ आती है  जब से तुझ से लगन लगी है  ज़िंदगी देखो कैसे गुलज़ार हो गई है  तेरी चाहत का असर है  जो मैं तेरी बस तेरी हो गयी हु ***************************************** अब साथ जो तेरा मिला खुशी ही खुशी है  आबाद मेरा जहां हो गया है  तू ही मेरा सुकून है  हसरत और कुछ भी नहीं रही बाकी तू जो निगाहों में बसी रहती है शामो सवेर. ***************************************** ये नाता बस तुझ से जुड़ा रहे  तो कोई फिक्र की बात नहीं आरज़ू तो मेरी ये ही थी तू मेरे साथ साथ चले और सफर ये इश्क का  मंज़िले मिलन बन जाए. ***************************************** क्या खूबसूरत ये समा है  रात है चांदनी में डुबी और तेरा दीदार है लग रहा हे चैन मिला  तरसी निगाहों को...