Love shyari in Hindi ..लूट लिया दिल मेरा उस हसीना ने
Love shyari in Hindi
लूट लिया दिल मेरा उस हसीना ने
लूट लिया दिल मेरा उस हसीना ने
नजरों में उसके एक जादू सा था
फिर ना रुके कदम बस उसे जाकर मिल गए
क्या पता था कि इश्क इतना असरदार होता है
की दुनिया नई नई लगने लगती है.
*****************************************
बात बस तेरी ही समझ आती है
जब से तुझ से लगन लगी है
ज़िंदगी देखो कैसे गुलज़ार हो गई है
तेरी चाहत का असर है
जो मैं तेरी बस तेरी हो गयी हु
*****************************************
अब साथ जो तेरा मिला खुशी ही खुशी है
आबाद मेरा जहां हो गया है
तू ही मेरा सुकून है
हसरत और कुछ भी नहीं रही बाकी
तू जो निगाहों में बसी रहती है शामो सवेर.
*****************************************
ये नाता बस तुझ से जुड़ा रहे
तो कोई फिक्र की बात नहीं
आरज़ू तो मेरी ये ही थी
तू मेरे साथ साथ चले
और सफर ये इश्क का
मंज़िले मिलन बन जाए.
*****************************************
क्या खूबसूरत ये समा है
रात है चांदनी में डुबी
और तेरा दीदार है
लग रहा हे चैन मिला
तरसी निगाहों को
उम्र भर का इरादा है .
…Poem By Sanjay T ********************************
…Poem By Sanjay T
For more Musical video Please Continue here ⬇️
https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz
टिप्पणियाँ