संदेश

दिसंबर 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इश्क की बात है तू मेरे साथ है... poetry || , Shayari || kavita

चित्र
 इश्क की बात है तू मेरे साथ है... poetry || , Shayari    इश्क की बात है तू मेरे साथ है ... poetry| Shayari  वो मेरे साथी तू ही मेरा जीवन इश्क की बात है तू मेरे साथ है  सदा के लिए तेरा बन जावू  ये खयाल आजकल बार बार आता है  दिल को बस तेरा साथ प्यारा लगता है  दूरियां अब सह ना पावूंगा इश्क की बात है तू मेरे साथ है  वो मेरे साथी तू ही मेरा जीवन इश्क की बात है तू मेरे साथ है  एक पल के लिए भी तुझ से जुदा रहना सकूंगा क्या करे इतनी मोहब्बत तुझ से हो गयी है ज़िंदगी मेरी तेरे कारण आबाद हो गयी  शौक बस तेरे होने दे तू ही इन नजरों में रहने दो अब इश्क की बाते होगी बस तेरी तस्वीर सजेगी इश्क की बात है तू मेरे साथ है  वो मेरे साथी तू ही मेरा जीवन इश्क की बात है तू मेरे साथ है  राह भटकने की गुंजाइश नहीं है  तेरा साथ है इसी बात का सुकून है  खुश रहता हु हर गम सहकर  बेफिक्र सा हु में तेरी बाहों में समाकर  चूपाकर तुझे कहा रखू तू कही खो ना जाए  इश्क की बात है तू मेरे साथ है  वो मेरे साथी तू ही मेरा जीवन इश्क की बात ह...