संदेश

जुलाई 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिला जो तुझ से.. Hindi poetry

चित्र
 मिला जो तुझ से.. Hindi poetry  मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  क्या बात है तू साथ है  तब से मौसम सुहाना हो गया ये मेरा दिल तुझ पे बार बार वार दु ये खयाल है  मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  खूबसूरत तेरी आंखों में डूब जावु  तेरे ज़ुल्फो तले खुद खो जावु तेरी हर बात मानु तुझे पलकों पे सवारु तेरे साथ हर पल रहू जहा भी देखू तुझे पावु ऐसी तेरी लगन लगी  बस तुझ से मिलने की आस जगी मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  तू दूर कभी ना जाए ये मन्नत दीवाना करे साथ तेरे रहु तो जन्नत का जहा देखू तुझे लेकर बाहों में मेरे दिल की बात कहू  और तेरे नज़रों को देखू तो  में इस जहां को भूल जावु मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  तोड़ेंगे ना वादा ये तुझ से दिल से कहता हु तेरे लिए बस जीता हु मरता हु तू रोज़ मेरी राहों में आए ये तमन्ना करता हूं बस देखूं तुझे ये दुआ करता हु मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं. Poem by Sanja...