Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता...........बाते प्यार की
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता बाते प्यार की कुछ लुभावनी बाते कुछ प्यारी की सौगात ऐसी ही चलता रहे दिल का सफ़र जाने कैसा ये नाता तुझ से जुड़ गया साथ साथ जो मेरे चल रहा था वो मेरे हमसफ़र बनगया कुछ सुकून के पल मिल कुछ बेचैनी बड़ी पर आस न तेरी छूटी तुज़से और चाहत और बड़ी जाम ये इश्क का हमने पीय ज़ी भर के फिर ना हम होश में आये तू ही तू नज़र आने लगे हरपल हरगड़ी ना और किसका मोह लगा तेरे सिवाय अब बचा नहीं जिन्दगी में कुछ पाना रंगीन लगी मेरी दुनिया प्यार के रंग में कुछ लुभावनी बाते कुछ प्यारी की सौगात चलती रहे हरपल,, पल पल ,,,,,,,,,,,, by Sanjay Teli visit my youtube channel for Shayari video channel name is ...