संदेश

मार्च 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये इश्क की हवा  ये चाहत की खुशबू Poetry in Hindi ||  Kavita in Hindi || Shayari 

चित्र
ये इश्क की हवा  ये  की खुशबू Poetry in Hindi ||  Kavita in Hindi || Shayari  ये इश्क की हवा  ये.. चाहत की खुशबू..  ये इश्क की हवा  ये चाहत की खुशबू मेरा सबकुछ तेरे लिए ये होगई मोहब्बत मुझे ये होगई मोहब्बत मुझे दीवाना तेरा परवाना तेरा  हा हा इश्क में जलने को बेकरार है ये आशिक तेरा मेरा सबकुछ तेरे लिए ये होगई मोहब्बत मुझे                           कुछ भी हो तेरे साथ हु मैं                           कसम बस यही है ये वादा पूरा हो  बस तुझ पर लुटावु सारी खुशियां  धड़कता  मचलता हुआ मेरा दिल तेरे खातिर मेरा सब कुछ दाव पर लगा है  मेरा सबकुछ तेरे लिए ये होगई मोहब्बत मुझे मिलना तुझ से बोहत अच्छा लगता है  जैसे ख्वाब  पुराना सच्च हो गया दुआएं मांगू बलाएं लेलू तुझे ही अपना हमसफ़र बनावु मेरा सबकुछ तेरे लिए ये होगई मोहब्बत मुझे और कोई चाहत नहीं है और कोई अरमान नहीं है   तू जो मिला गले लग गया...