ये इश्क की हवा  ये चाहत की खुशबू Poetry in Hindi ||  Kavita in Hindi || Shayari 

ये इश्क की हवा 

ये  की खुशबू

Poetry in Hindi || 

Kavita in Hindi || Shayari 

ये इश्क की हवा ये.. चाहत की खुशबू..


 ये इश्क की हवा 

ये चाहत की खुशबू

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे

ये होगई मोहब्बत मुझे

दीवाना तेरा परवाना तेरा 

हा हा इश्क में जलने को

बेकरार है ये आशिक तेरा

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे

                          कुछ भी हो तेरे साथ हु मैं                          
कसम बस यही है ये वादा पूरा हो 

बस तुझ पर लुटावु सारी खुशियां 

धड़कता  मचलता हुआ मेरा दिल

तेरे खातिर मेरा सब कुछ दाव पर लगा है 

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे

मिलना तुझ से बोहत अच्छा लगता है 

जैसे ख्वाब  पुराना सच्च हो गया

दुआएं मांगू बलाएं लेलू

तुझे ही अपना हमसफ़र बनावु

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे

और कोई चाहत नहीं है

और कोई अरमान नहीं है 

 तू जो मिला गले लग गया

खुशी देखो समाई नहीं जाती

तेरे सिवाय अब गुज़ारा नहीं

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे

मुझे ऐसे ही प्यार करो 

मिला जो साथ तेरा 

खुशमिज़ाज माहौल बना

बस तेरी ही आस मुझे रहने दो 

तेरे संग जीने दो तेरे साथ मरने दो

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे

बस हर दिशा तू मौजूद हो

तू मेरा जीवनसाथी 

इश्क का क्या

खूबसूरत आलम बना

तुझ से मोहब्बत वो मेरे यार 

अब उम्र भर के लिए.

मेरा सबकुछ तेरे लिए

ये होगई मोहब्बत मुझे.

                          .......Poem by Sanjay T 


For more Musical video Please Continue here ⬇️

https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब