संदेश

मार्च 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Top Six Love shayari in Hindi

चित्र
 Top Six Love Shayari in Hindi  ****************************************** Love Shayari in Hindi  तेरा इश्क आज़माना चाहता हूं मुझ से कितनी मोहब्बत है देखना चाहता हूं  तेरे बिना कुछ दिन के लिए दूर रहना चाहता हु खुद भी देखता हु मेरा हाले वजूद ******************************************* बात बात पर तेरा नाम मेरे लबों पर आता है  ये इश्क की लगन है  तुझ से  नझदिकिया बड़ी तेरा दीदार अब ज़रूरी हो गया ******************************************* वो सूरत प्यारी प्यारी नजरों में भर गई मेरी आंखे बस उसी की  खयालो में डूबी रहती हैं  ये दिल्लगी  बड़ी लाजवाब है  बस पहली मुलाकात में कमाल हो गया ******************************************* अब राते भी जागकर कटेगी प्यार का जो आगाज़ हो गया दुनिया हमें निकम्मा कहती थी  आवारगी तो आम सी बात थी  बस तेरे कारण हमे सही राह मिल गई. ****************************************** ये सफर इश्क का ऐसे ही चलता रहे ये तमन्ना दिले  नादान की मोहब्बत बड़ी नायाब चीज है  जो बुरे इंसान को भी भला बना देती हे ***...