संदेश

मार्च 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi poetry || Happy women's day महिला दिवस की शुभकामनाएं.

चित्र
  Hindi poetry || Happy women's day महिला दिवस की शुभकामनाएं. महिला दिवस की शुभकामनाएं. मेरा वजूद तुम से ही  मेरी हर तमन्ना तुम से ही जुड़ी है  मेरा हर फैसला तुझ से ही मेरी हर कहानि तुम से जुड़ी है मेरी आवाज़ तुम हो   हर दर्द की दवा तुम हो  सुकून के पल भी अचल ममता का तुम फैला रहे वो हर मेरी शरारत तुम चूपाते हो  भटके अगर मेरे कदम  सही राह तुम दिखते हो हर बंधन को निभाना तुम से सीखते है ये नारी तुम  मां पत्नी बहन दुर्गा  जाने कितने तेरे रूप नमन मेरा कोटि कोटी तुझे  महिला दिवस की शुभकामनाएं.                             Poem By Sanjay T  For more Musical video Please Continue here ⬇️ https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz

Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || Shayari Hindiतुझ से मिलने की लगन लगी

चित्र
  Poetry in Hindi ||  Kavita in Hindi || Shayari Hindi तुझ से मिलने की लगन लगी  तुझ से मिलने की लगन लगी है  जीने के लिए मोहब्बत ज़रूरी है  तस्वीर से अब दिल भरता नहीं और इंतज़ार भी होता नहीं और इंतज़ार भी होता नहीं तेरे दीदार के लिए तड़पता हे ये दिल मेरा पुकार बार बार दे के भी सदा मेरी अधूरी तू पास थी तब कितना सुकून था अब तो बेचैनी हर पल रहती है  अब तो बेचैनी हर पल रहती है  तुझ से मिलने की लगन लगी है  जीने के लिए मोहब्बत ज़रूरी है  तुझ से दूर रहकर तन्हाई दसती है  मेरे अरमान अब सिमटे से लगने लगे तू जो मिला तो सारा जहां मेरा था मेरे ख़्वाबो का सिलसिला थम सा गया था मेरे ख़्वाबो का सिलसिला थम सा गया था पर तुझ से बिछड़ने के बाद  देखो कैसी बदली मेरी दुनिया खोया खोया मेरा जहां रात तनहा गुज़रती हैं  गम हर पल रहता है जब से तू साथ नही  गम हर पल रहता है जब से तू साथ नही तुझ से मिलने की लगन लगी है  जीने के लिए मोहब्बत ज़रूरी है  बस तुम से मिलना ही मेरी अब तमन्ना है रह जाए ना अधूरी ये फिक्र सताती है  पर है मुझे यकीन अपनी ...