संदेश

दिसंबर 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर प्यार तो दिल से था.. poetry shayari world

चित्र
पर प्यार तो दिल से था.. poetry shayari world   दिल उसे आज भी याद करता है  उस से ही इश्क है हद से ज़्यादा दिल उसे आज भी याद करता है  पल जैसे ठहरे थे पास तू मेरी थी  दूरियां तो किसी बात की नहीं थी फिर भी तू मेरी नहीं बन सकी  ज़िंदगी अब तेरे बिना गुज़रेगी  तेरे साथ के बगैर तो बस तन्हाई ही होगी दिल उसे आज भी याद करता है  किस तरह से दिल को मनावू  की तू मेरी नहीं रहेगी उम्र भर के लिए थोड़ी थी अनबन नोंकझोक भी थी पर प्यार तो दिल से था दिल उसे आज भी याद करता है  उस से ही इश्क है हद से ज़्याद रिश्तों में कड़वाहट आने की वजह क्या होगी बस इस बात से परेशान था उस से मुझ से इतनी नाराज़गी क्यू होने लगी क्या थी मेरी खता जानना सका  उस से ही इश्क है हद से ज़्यादा अब बहुत दूर आ चुके हैं  उस के दिल से में उतर चुका हूँ  दिल उसे आज भी याद करता है  मुलाकाते होती हे कभी कभी उन निगाहों में अपनापन नज़र ज़रूर आता है पर फासलों से कुछ धुंधला दीखता है  और दिल बेबस सा हो जाता हे दिल उसे आज भी याद करता है  उस से ही इश्क है हद से ज़्यादा. Poe...