पर प्यार तो दिल से था.. poetry shayari world
पर प्यार तो दिल से था.. poetry shayari world दिल उसे आज भी याद करता है उस से ही इश्क है हद से ज़्यादा दिल उसे आज भी याद करता है पल जैसे ठहरे थे पास तू मेरी थी दूरियां तो किसी बात की नहीं थी फिर भी तू मेरी नहीं बन सकी ज़िंदगी अब तेरे बिना गुज़रेगी तेरे साथ के बगैर तो बस तन्हाई ही होगी दिल उसे आज भी याद करता है किस तरह से दिल को मनावू की तू मेरी नहीं रहेगी उम्र भर के लिए थोड़ी थी अनबन नोंकझोक भी थी पर प्यार तो दिल से था दिल उसे आज भी याद करता है उस से ही इश्क है हद से ज़्याद रिश्तों में कड़वाहट आने की वजह क्या होगी बस इस बात से परेशान था उस से मुझ से इतनी नाराज़गी क्यू होने लगी क्या थी मेरी खता जानना सका उस से ही इश्क है हद से ज़्यादा अब बहुत दूर आ चुके हैं उस के दिल से में उतर चुका हूँ दिल उसे आज भी याद करता है मुलाकाते होती हे कभी कभी उन निगाहों में अपनापन नज़र ज़रूर आता है पर फासलों से कुछ धुंधला दीखता है और दिल बेबस सा हो जाता हे दिल उसे आज भी याद करता है उस से ही इश्क है हद से ज़्यादा. Poe...