Love shayari || sad shayari|| poetry || kavita
Love shayari |Sad Shayari|poetry |kavita जो थोड़ा प्यार मिला वो अन छुआ था.... तेरी आंखो में मेरे इश्क का जहा ... तू जहा वहा मेरा ठिकाना दूर कहा तक जाता लौट कर तेरे ही पास आता तेरी आंखो में मेरे इश्क का जहा खुबसूरत बात है तू मेरे साथ है ये तेरी मासूम अदा क्या खूब लग रही है तेरी आंखो में मेरे इश्क का जहा ज़िंदगी अब जी रहा हु तेरे नाम से. ****** नाराज़ दिल की कहानी यही है उसका साथ छोड़ना हम चले उस दिशा जहां अब इश्क ना हो क्यू की बोहत चाहा उसे फिर भी वफा ना मिली जो थोड़ा प्यार मिला वो अन छुआ था नाराज़ दिल की कहानी यही है उसका साथ छोड़ना. Poem by Sanjay T