Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || Shayari Hindiतुझ से मिलने की लगन लगी
Poetry in Hindi ||
Kavita in Hindi || Shayari Hindi
तुझ से मिलने की लगन लगी
तुझ से मिलने की लगन लगी है
जीने के लिए मोहब्बत ज़रूरी है
तस्वीर से अब दिल भरता नहीं
और इंतज़ार भी होता नहीं
और इंतज़ार भी होता नहीं
तेरे दीदार के लिए तड़पता हे ये दिल मेरा
पुकार बार बार दे के भी सदा मेरी अधूरी
तू पास थी तब कितना सुकून था
अब तो बेचैनी हर पल रहती है
अब तो बेचैनी हर पल रहती है
तुझ से मिलने की लगन लगी है
जीने के लिए मोहब्बत ज़रूरी है
तुझ से दूर रहकर तन्हाई दसती है
मेरे अरमान अब सिमटे से लगने लगे
तू जो मिला तो सारा जहां मेरा था
मेरे ख़्वाबो का सिलसिला थम सा गया था
मेरे ख़्वाबो का सिलसिला थम सा गया था
पर तुझ से बिछड़ने के बाद
देखो कैसी बदली मेरी दुनिया
खोया खोया मेरा जहां रात तनहा गुज़रती हैं
गम हर पल रहता है जब से तू साथ नही
गम हर पल रहता है जब से तू साथ नही
तुझ से मिलने की लगन लगी है
जीने के लिए मोहब्बत ज़रूरी है
बस तुम से मिलना ही मेरी अब तमन्ना है
रह जाए ना अधूरी ये फिक्र सताती है
पर है मुझे यकीन अपनी मोहब्बत पर
होगी तू मेरी बाहों में एक दिन
होगी तू मेरी बाहों में एक दिन.
Poem by Sanjay T
टिप्पणियाँ