संदेश

Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || Shayari Hindi || sad shayari इश्क की बहार से ये दीवाना दुर रहेगा

चित्र
 Poetry in Hindi || Kavita in Hindi || Shayari Hindi                   इश्क की बहार से ये दीवाना दुर रहेगा                                    अब उस बेवफा से ये आशिक बेगाना रहेगा                                        बोहत दिनो के बाद तेरा दीदार हुआ  भरे हुए ज़ख़्म फिर से ताज़ा हुए  खयाल भर तेरा आता था तो भी दर्द का कारवा फिर से चल जाता है  दबाए कैसे जज़्बातो को इश्क सदियों से जो ज़िंदा था                  इश्क की बहार से ये दीवाना दुर रहेगा                             अब उस बेवफा से ये आशिक बेगाना रहेगा   कैसा ये दीवाना भुलाता तुझे जुड़ा था रिश्ता बड़े अरमानो के बाद  टुटा था जब से तब से हाल ये दिल  बे...

अब हाले दिल मत पूछ... Hindi poetry.. kavita..poem

चित्र
  अब हाले दिल मत पूछ... Hindi poetry.. kavita..poem  दर्द ही दर्द मिला तू जब मेरा ना रहा प्यार के प्यासे रहे साथ जो तूने अधूरा छोड़ दिया गए वो पल बिना तेरे साथ के कैसे गुज़रे क्या बताए खुशी सजी रहती थी हर पल अब हाले दिल मत पूछ दर्द ही दर्द मिला तू जब मेरा ना रहा प्यार के प्यासे रहे साथ जो तूने अधूरा छोड़ दिया गुमसुम सी ज़िंदगी बन गयी है  दिल को अब समझाना मुमकिन नहीं तू जो मेरी नहीं दुनिया तब से बेगानी क्यू तू नाराज़ हुई जो मुझे छोड़कर गई  अब तक तेरे इंतज़ार  में है  खो गए हम तेरे तलाश में दर्द ही दर्द मिला तू जब मेरा ना रहा प्यार के प्यासे रहे साथ जो तूने अधूरा छोड़ दिया देखो तब से हाल मेरा बेहाल हुआ तेरे एहसास से ही मुझे खुशी मिलती थी तेरे निगाहों में खो कर सुकून मिलता था ज़ुल्फो में तेरे खो जावु और कुछ ना चाहू मुझे तू मिले बस यही चाहत थी ज़िंदगी मेरी तेरी ही अमानत थी दर्द ही दर्द मिला तू जब मेरा ना रहा प्यार के प्यासे रहे साथ जो तूने अधूरा छोड़ दिया बसेरा मेरा तेरी बाहों में  तू मेरे राहो में हमसफर बन कर चलु  बस तेरे बारे में सोचु  आसान ये ...

तन्हाई जैसे हर पल घिरी रहती है ..poem.. poetry.. kavita..

चित्र
  तन्हाई जैसे हर पल घिरी रहती है .. poem.. poetry.. kavita.. आज मेरे ज़िंदगी का सब से बुरा दिन है  उन का साथ छोड़ना ये क्या कम है  अभी भी हम दिल का सौदा कर के आए है उस की बची हुई यादें और कुछ चीजे देकर आए है इश्क का कितना अच्छा सफर था  हम दोनों का वो सब से खुबसूरत साथ था धड़कते दिल का हसी गीत था खुशियों का तू पैगाम था आज मेरे ज़िंदगी का सब से बुरा दिन है  उन का साथ छोड़ना ये क्या कम है  अब तो हारा हुआ नज़र आता है  पर तुझ से जुड़ा रिश्ता उम्र भर का है  ये दूरी बड़ी दर्दनाक सी है  ये कहानी आसू से भीगी है  मेरी चाहत वफ़ा से भरी थी बस मोहब्बत की चाह थी इस दीवाने को आज मेरे ज़िंदगी का सब से बुरा दिन है  उन का साथ छोड़ना ये क्या कम है  तेरी आंखों में डूबने की आस थी थम गया ये कारवा बस अब उदासी का समा तेरा बनकर बस तेरे साथ रहने का इरादा था सब भूल कर तेरा ही बनना चाहता था इस दुनिया में बस तुझ पर भरोसा था देखो तो हालात बदले बदले से लगते हैं  आज मेरे ज़िंदगी का सब से बुरा दिन है  उन का साथ छोड़ना ये क्या कम है  मौसम बहार पत...

खुश हु में तुझ से मिलने के बाद.... poem|| Kavit

चित्र
  खुश हु में तुझ से मिलने के बाद.... poem|| Kavita खुश हु में तुझ से मिलने के बाद ये अरमान जगा तेरा बनकर रहू सदा  ये जो तेरी आंखे है मेरा तो बस ये ही जहां है  कही भी में गुम हो जावु ढूंढ लेती है. तुझ से जुदा होने का कही बार फैसला ये किया पर हर बार तेरे नज़रों से नज़रे मिलते ही  तेरा बन जाता हु  खुश हु में तुझ से मिलने के बाद ये अरमान जगा तेरा बनकर रहू सदा  अब आदत मुझे ये हो गयी तेरी  तस्वीर से जो जुड़ा  तब से जहां मेरा हो गया  ज़ुल्फे तेरी जब लहराती है हवा में मदहोश सा हो जाता है दिल मेरा  खुश हु में तुझ से मिलने के बाद ये अरमान जगा तेरा बनकर रहू सदा  तेरा नाम बार बार पुकारते है रहे पास या दूर बस तुझ को याद किया करते है संभल जाते हे तेरी बाहों में  सफर जब होता हे ज़िंदगी का कठिन दौर से  खुश हु में तुझ से मिलने के बाद ये अरमान जगा तेरा बनकर रहू सदा  हमारी रातों की निंद चुरा ले गए बेचैनी तड़प ये कैसे मुझे दे गए अब ये ना होगा तुझ से  कभी न ये दीवाना रूठेगा तू मेरी प्यार की कहानी तू ही मेरा जीवन  खुश हु में तुझ स...

aur kitana batorega Kavita || poetry

चित्र
और कितनी लालच तेरी बढ़ेगी.. Kavita || poetry    और कितनी लालच तेरी बढ़ेगी  क्या लेकर आया है क्या लेकर जाएगा जीस हालात से तू जो गुज़रा है  इसी तरह से बढ़ चुका है  इसी तरह से बढ़ चुका है  क्या लेकर आया है क्या लेकर जाएगा जितना तेरे पास था उस में तू खुश था जितना तेरे पास था उस में तू खुश था तू भूल चुका है वो कठिन दिन पर आज तेरे पास हद से ज़्यादा है  आज तेरे पास हद से ज़्यादा है  किस तरह से ये आया है  बस ये राज़ तेरे दिल में चुपा है  बस ये राज़ तेरे दिल में चुपा है  क्या लेकर आया है क्या लेकर जाएगा पसीने की एक बूंद गिरे बगैर तूने ये कमाया है  पसीने की एक बूंद गिरे बगैर तूने ये कमाया है  ये जो घमंड तेरे सर पर नाच रहा है  ये जो घमंड तेरे सर पर नाच रहा है  तुझे एक दिन लेकर डूबेगा  तुझे एक दिन लेकर डूबेगा  क्या लेकर आया है क्या लेकर जाएगा तेरी खुशी गम में बदल जाएगी तुझ से किसी ने उम्मीद तो बांधी होगी तुझ से किसी ने उम्मीद तो बांधी होगी वो तूने पूरी नहीं की होगी तो किसी के सपने तेरे कारण टूटे होंगे  आज तुझे...

thikaana mera kaha hogapoetry .. Kavita || poetry

चित्र
 thikaana mera kaha hogapoetry ..  Kavita || poetry  ठिकाना मेरा कहा होगा कौन है अपना कौन है बेगाना ज़िंदगी तू बत ठिकाना मेरा कहा होगा कौन है अपना कौन है बेगाना ज़िंदगी तू बता तू सोचता होगा ये क्यू हो रहा है  जाने इस में किस का कसूर है  जाने कैसी तलाश है खोया क्या है क्या पता जब तू चला था  इस सफर में सोचा होगा  मंज़िल तेरी कहा तक होगी  ठिकाना मेरा कहा होगा कौन है अपना कौन है बेगाना ज़िंदगी तू बता अब ये कुछ नया नया लग रहा है  इस की कभी भनक तक ना लगी तू खो जाएगा इस पल में तुझे कैसा लगे क्या पता ये उलझन भी अजीब सी है  सुलझने का नाम नहीं लेता  ठिकाना मेरा कहा होगा कौन है अपना कौन है बेगाना ज़िंदगी तू बता बात बड़ी गहरी है तू उस में डूबा है  काहा तक जाएगी ये खबर कैसे कहू रास्ता भी नहीं मिल रहा है इस भटके हुए  राह का बस हम निकल जाए इस लंबे से सफर से ठिकाना मेरा कहा होगा कौन है अपना कौन है बेगाना ज़िंदगी तू बता कही मिले सुकून के पल तो  आंखे बंद करके कुछ देर के लिए  खो जाए अपने सपनो मे. ठिकाना मेरा कहा होगा कौन है अपना कौ...

ज़ुबा पर मेरे तेरा ही नाम है ... poetry/ kavita

चित्र
ज़ुबा पर मेरे तेरा ही नाम है ... poetry/ kavita   ये रौनक ये बहार समा फूलों के खुशबू का मुझे तेरा साथ बोहत दिलकश लगता है  मुझे तेरा साथ बोहत दिलकश लगता है  तुम लाख छुपाते होंगे दिल की बात मुझ से कहने के लिए पर मैं जान जाता हूं  तेरे मन के जज़्बात ये जो तेरी आंखे है दिल से जुड़ी है  बया करती है सारी इश्क की कहानी ये रौनक ये बहार समा फूलों के खुशबू का मुझे तेरा साथ बोहत दिलकश लगता है  कोई तुझे छोड़कर कैसे जाये इतनी है तू खूबसूरत तेरी ही बाहों में मर जाए इतना है तुझ में सुकून तुझ से ही जुड़े रहेंगे सारा प्यार तुझ पर ही लुटाएंगे कितना हु में खुश कैसे तुझे बतावू  ज़ुबा पर मेरे तेरा ही नाम है  ज़िंदगी मेरी अब तुम बन गए हो ये रौनक ये बहार समा फूलों के खुशबू का मुझे तेरा साथ बोहत दिलकश लगता है  रिश्ता तेरा मेरा अब गहरा हुआ है  साथ तेरा हर पल देगा ये दीवाना कसम नहीं ये इरादा है मेरा देख कर तुझे सांसे भरता हु मेरी हर तमन्ना पूरी होती है  कोई अब मुझे ये ना कहे  जुदाई भी आ सकती है  तन से जुदा हो सकते है  पर मन से ये मुमकिन नही...

मिला इश्क तुझ से ... poetry

चित्र
मिला इश्क तुझ से ... poetry   मिला इश्क तुझ से  और क्या चाहे हम  हम सोच रहे थे और तुम आ गये पतझड़ में ये बहार कहा से आयी कितनी प्यारी है तू  बस तुझे देखते ही रहने को जी करता है मिला इश्क तुझ से  और क्या चाहे हम  यादों में नहीं हर पल हकीगत में रहती है तुझ मे बस ने को जी करता है खो गया मन मेरा तेरी इन निगाहों में कितनी बार इस दिल को समझाया  पर तेरे बातो से ये बच ना पाया मिला इश्क तुझ से  और क्या चाहे हम  ये पल ये मौसम खुश मिजाज़ लग रहे है तू हे तो पल भी बेमिसाल लग रहे है  और ये आरज़ू है इस दीवाने की बस तेरी ही गली मेरा ठिकाना हो मिला इश्क तुझ से  और क्या चाहे हम  और मैं बात करता रहु बस तेरी लोग कहते हैं ये दीवाना दीवाना हो गया शाम ढलते ढलते तू जब नज़र आती है  रात मेरी बस तेरे ख़्वाबो में गुजरती है  मिला इश्क तुझ से  और क्या चाहे हम  और भी सोचता हु होगा ये सफर बस तेरे साथ तो कुछ और तमन्ना बाकी नहीं रही वो यार मेरे. मिला इश्क तुझ से  और क्या चाहे हम  Poem by Sanjay T 

Shayari || poetry || kavita in Hindi हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा

चित्र
  Shayari || poetry || kavita in Hindi  हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा सपनो से परे मेरा जहां हो गया  हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा सपनो से परे मेरा जहां हो गया  दिल जरा संभल कर रहो ये तुझे इश्क हो गया रौनक ये बहार तेरी ज़िंदगी में आ गया मैं जिस खुशी की तलाश में था वो मुझे मिल गयी  जिस राह पर मैं चल रहा था वो मंज़िल मुझे मिल गई हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा सपनो से परे मेरा जहां हो गया  ज़िंदगी धोखे से भरी है  पर तुझे भरोसा करनेवाला मिल गया आंखों से आसू नहीं झलकेंगे अब शाम तन्हा नहीं गुज़रेगी  हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा सपनो से परे मेरा जहां हो गया  होने लगा एहसास बस तेरा होगा साथ और कितने भी तूफान आए नहीं छोड़ेंगे तेरा हाथ लबो पर तेरा नाम सजा रहता है  क्या करु नजरों में बस तेरा चेहरा बसा रहता है  हम खुश हे तुझ से जो मेरा रिश्ता जुडा सपनो से परे मेरा जहां हो गया  दूर तुझ से रहना अब मुमकिन नहीं तू नहीं तो मेरा जीवन कुछ भी नहीं खुशी जो मिली वो तेरे खातिर  अब मे...

Shayari || poetry || kavita in Hindi Shayari

चित्र
 Shayari || poetry || kavita in Hindi  Shayari ज़िंदगी के हज़ारों रंग है कोई सूत से मुस्कुराता हुआ जीवन गुज़ारता है तो कोई कर्ज़ तले आसू बहाता है. **** आईना भी तेरी खुबसूरती पर जलता है  जब भी तू खुद को सवारने लगती हो वो टूट जाता है. **** भले तू खुद को चुपाकर रखो  तेरे हुस्न की आच महसूस होती है  तुझे देखे बिना कहा दिन निकलता है  तू ही तो हो जिसे मेरा गुज़ारा होता है.  **** जब रात अंधेरी होती है  पर तेरे साथ से  उजाला हो जाता है  चांद कहा चुप सकता है बादलों में जब तू निकलती है राहो से. **** बस याद मुझे तू आती है  ये कैसा जादू है तेरी निगाहों में  जब से डूबा था तब से ये कमाल हुआ है  और ये सफर ऐसा ही चलता रहेगा ये उम्मीद है.  **** हाथों में तेरे हाथ आने से हर दर्द मिट जाता है परेशान सी ज़िंदगी मे तुझ से जुड़ कर  सुकून मिल जाता है.

सब का मन पत्थर दिल नहीं होता... शायरी /कविता ||sab ka man patthar dil nahin hota ..Poetry/shayari

चित्र
  सब का मन पत्थर दिल नहीं होता... शायरी /कविता | sab ka man patthar dil nahin hota ..Poetry/shayari   फिलाल हम उसे याद करने के  सिवाय कुछ नहीं कर सकते  उसका अब बहाना बनाना और बाते कम करना  समझ आता है दूर बोहत दूर वो जा रही है. philaal ham use yaad karane ke  sivaay kuchh nahin kar sakate  usaka ab bahaana banaana aur baate kam karana  samajh aata hai door bohat door ho ja rahee hai. ***************** बाज़ार इश्क हो गया है जब मन किया यार को बदल दिया  जब चाहा नया दोस्त बना दिया सब का मन पत्थर दिल नहीं होता जो बस वफा चाहते हे उनका  हाल तो बेहाल हो गया. baazaar ishk ho gaya hai jab man kiya yaar ko badal diya  jab chaaha naya dost bana diya sab ka man patthar dil nahin hota jo bas vapha chaahate he unaka  haal to behaal ho gaya. ***************** प्यार में हर बार वफा की उम्मीद मत करो तुम पसंद हो ये हर बार नहीं हो सकता कभी कबार रिश्तों की दोर टूट जाती है  अगर वो ठीक से संभाली नहीं गई तो. pyaar mein har baar vapha kee ummee...

मिला जो तुझ से.. Hindi poetry

चित्र
 मिला जो तुझ से.. Hindi poetry  मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  क्या बात है तू साथ है  तब से मौसम सुहाना हो गया ये मेरा दिल तुझ पे बार बार वार दु ये खयाल है  मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  खूबसूरत तेरी आंखों में डूब जावु  तेरे ज़ुल्फो तले खुद खो जावु तेरी हर बात मानु तुझे पलकों पे सवारु तेरे साथ हर पल रहू जहा भी देखू तुझे पावु ऐसी तेरी लगन लगी  बस तुझ से मिलने की आस जगी मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  तू दूर कभी ना जाए ये मन्नत दीवाना करे साथ तेरे रहु तो जन्नत का जहा देखू तुझे लेकर बाहों में मेरे दिल की बात कहू  और तेरे नज़रों को देखू तो  में इस जहां को भूल जावु मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं  तोड़ेंगे ना वादा ये तुझ से दिल से कहता हु तेरे लिए बस जीता हु मरता हु तू रोज़ मेरी राहों में आए ये तमन्ना करता हूं बस देखूं तुझे ये दुआ करता हु मिला जो तुझ से  दुनिया का सब से खुश नसीब दिलवाला हु मैं. Poem by Sanja...

अब आसु ही साथी है…. poetry

चित्र
 अब आसु ही साथी है…. poetry  अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है दूर जाना चाहता हु रूठकर नहीं तुझे खुश देखना चाहता हु पता है मुझे दर्द होगा  तेरी याद ज़रूर सताएगी फिर भी तुझे भूलना चाहता हु पता है तुझ से अब मिलन होगा नहीं फिर भी कोई गम नहीं  कभी कभी फैसले जो हम ना चाहे  वो भी लेना ज़रूरी होता है अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है कोई बात नहीं आज तेरा हाथ मेरे हाथों से छूट रहा है देखो कैसी मजबूरी है  पर तेरी ख्वाइश जो पूरी हो रही है अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है जब हम मिलते थे तब बहारे सजी रहती थी तेरी बाहों मे मेरी जैसी दुनिया बसती थी कितना खुश था मैं बस तेरा था  तू भी तो वफा से भरी बाते किया करती थी अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है ज़िंदगी को तू बस इश्क से सजाती थी जाने क्या हुआ तू क्यू बदल गयी अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है दूरी ये दूरी बोहत बढ़ गयी मेरे वफा पर आच आ गयी  अब हमारी भूली हुई कहानी बनकर रह गयी अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है. Poem by Sanjay T 

कैसी सोच है…. poetry || Kavita

चित्र
 कैसी सोच है…. poetry || Kavita  कैसी सोच है  आखों में बस उम्मीद ही उम्मीद है जहां भी देखू  जाने कैसी तलाश है थोड़े वक्त के बाद बदल जाता हे पहले का वक्त  तुम तलाशने लगते हो उसे  जिसे कभी संभलकर रखा नहीं होने लगा मुझे गुमान  अभी चला हु में उसी राह से  कभी हम रोज जाया करते थे उस गली से वो चेहरे अब नज़र नहीं आ रहे हे या धुंधली पड़ गयी हैं वो यादें कैसी सोच है  आखों में बस उम्मीद ही उम्मीद है जहां भी देखू  जाने कैसी तलाश है तू नहीं है तो परछाई भी जाने कहा खो गई मुझे मिला बस भूले हुए यादों का गुलदस्ता छूना चाहता हू फिर उन पलो को पता हे मुझे वो मिलेंगे नहीं  कैसी सोच है  आखों में बस उम्मीद ही उम्मीद है जहां भी देखू  जाने कैसी तलाश है फिर भी कोशिश है इस ना समझ दीवाने की गुज़रता हुआ ये सफर लगता हे कभी ठहर जाते हे तो कभी चले जाते है कैसी सोच है  आखों में बस उम्मीद ही उम्मीद है जहां भी देखू  जाने कैसी तलाश है वैसे तो सागर किनारे चलते चलते   बन जाते हैं निशान पर वो कुछ पलो के बाद मिट जाते हैं  एक मौज ऐसी आती ...

Poetry…अब आसु ही साथी है

चित्र
  Poetry…अब आसु ही साथी है  अब ये ही मुकद्दर है  ab aasu hee saathee hai  ab ye hee mukaddar hai.... poetry  अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है दूर जाना चाहता हु रूठकर नहीं तुझे खुश देखना चाहता हु पता है मुझे दर्द होगा  तेरी याद ज़रूर सताएगी फिर भी तुझे भूलना चाहता हु पता है तुझ से अब मिलन होगा नहीं फिर भी कोई गम नहीं  कभी कभी फैसले जो हम ना चाहे  वो भी लेना ज़रूरी होता है अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है कोई बात नहीं आज तेरा हाथ मेरे हाथों से छूट रहा है देखो कैसी मजबूरी है  पर तेरी ख्वाइश जो पूरी हो रही है अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है जब हम मिलते थे तब बहारे सजी रहती थी तेरी बाहों मे मेरी जैसी दुनिया बसती थी कितना खुश था मैं बस तेरा था  तू भी तो वफा से भरी बाते किया करती थी अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है ज़िंदगी को तू बस इश्क से सजाती थी जाने क्या हुआ तू क्यू बदल गयी अब आसु ही साथी है अब ये ही मुकद्दर है दूरी ये दूरी बोहत बढ़ गयी मेरे वफा पर आच आ गयी  अब हमारी भूली हुई क...

दिल की धड़कन तेज़ हो रही है.. poetry|| kavita || poem

चित्र
  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है.. poetry|| kavita || poem दिल की धड़कन तेज़ हो रही है दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए  तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए  उम्र भर साथ रहने के पल करीब आ गए तू मेरी और मैं तेरा हो गया जाने कितने दिनों तक तेरी राहें देखी जाने कितने दिनों तक दूरी बनी दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए  होता नहीं इंतज़ार तेरे बिना रहना अब मुश्किल हो गया मिलकर तुझ से जाना प्यार का किस्सा कभी यादों में तेरे तड़पे कभी तुझ से मिलने की सोच से शर्माए  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए तू मेरी आरज़ू तू ही मेरा नसीब शुरू होने वाला है अपने जीवन का सफ़र  कुछ दिनों में हम करीब आ गए ज़िंदगी में नए रंग भर गए  मंज़र हो खूबसूरत होने वाला है . हम अब एक होने वाले है  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के ह...

thodee see zindagee jeeta hu.... poetry (थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु..कविता )

चित्र
thodee see zindagee jeeta hu.... poetry  (थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु..कविता )   थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु प्यार मोहब्बत से गुज़ार लेता हु थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु प्यार मोहब्बत से गुज़ार लेता हु मेरी कहानी बस उम्मीद है  कोई मेरे साथ नहीं फिर भी मुझ में हिम्मत है  आरज़ू तमन्ना बेशुमार है हा हा थोड़ी सी खुशी भी तो मिल रही है  ख़्वाब बोहत है इस दीवाने के  पूरे करने की जिद्द भी है  थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु प्यार मोहब्बत से गुज़ार लेता हु कितना भी दर्द हो सह लेंगे  कुछ ना कहूंगा फिर भी मुस्कुराएंगे  नामुमकिन कुछ नहीं होता  बस थोड़ी मेहनत ज़रूरी है  थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु प्यार मोहब्बत से गुज़ार लेता हु अपनी मंज़िल पाने के लिए तू आसान सी राह चुन लेता मगर हो तेरी मुराद पूरी ये ज़रूरी तो नही देर लगेगी पर उदास होना नहीं  उम्मीद तो हमेशा ज़िंदा रहती है  थोड़ी सी ज़िंदगी जीता हु प्यार मोहब्बत से गुज़ार लेता हु हौसला तेरा बुलंद हो  अंधेरी रात के बात सवेरा ज़रूर होता है  कुछ भी हो आशा की किरण  दिखती है  मेरा किस्सा ज़...

दिल बेकरार है तेरे लिए वो यार मेरे ... poetry

चित्र
दिल बेकरार है तेरे लिए वो यार मेरे ... poetry   दिल बेकरार है तेरे लिए वो यार मेरे  बस तेरा ही इंतज़ार है तू मिल जाए ये ख़्वाब है  दिल बेकरार है तेरे लिए वो यार मेरे  बस तेरा ही इंतज़ार है तू मिल जाए ये ख़्वाब है  मुझे तुम से प्यार हुआ ये बात कैसे कहूं  दिल तुझ पर निसार हुआ ये कैसे इज़हार करु जाने जिगर तुम बन गए हो  बस मेंरे दिल के पास रहने लगे हो  दूर अब ना जावु ये वादा करू इश्क तुम से है ये बार बार कहूं  दिल बेकरार है तेरे लिए वो यार मेरे  बस तेरा ही इंतज़ार है तू मिल जाए ये ख़्वाब है  तेरी ज़ुल्फ़े तले दुनिया बसावु बस तुझे देख कर हर शाम गुज़ारु  अब हर दर्द भूल जाता हु सुबह शाम तुझे याद जो करता हु अब दिन मेरे खूबसूरत हो गए है तेरी तस्वीर दिल में जो बसी रहती है  दिल बेकरार है तेरे लिए वो यार मेरे  बस तेरा ही इंतज़ार है तू मिल जाए ये ख़्वाब है  तमन्ना मेरी पूरी हो गयी ये देखो तो  तू हमेशा के लिए मेरी बन गयी हो  अब ओठो पर बस अपने मिलन के गीत गूंज उठे है  और हर फिक्र भी भूल जाते है तेरे होने से गम दूर...

दिल की धड़कन तेज़ हो रही है.. love poetry Hindi

चित्र
  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है.. love poetry Hindi  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए  तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए  उम्र भर साथ रहने के पल करीब आ गए तू मेरी और मैं तेरा हो गया जाने कितने दिनों तक तेरी राहें देखी जाने कितने दिनों तक दूरी बनी दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए  होता नहीं इंतज़ार तेरे बिना रहना अब मुश्किल हो गया मिलकर तुझ से जाना प्यार का किस्सा कभी यादों में तेरे तड़पे कभी तुझ से मिलने की सोच से शर्माए  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए तू मेरी आरज़ू तू ही मेरा नसीब शुरू होने वाला है अपने जीवन का सफ़र  कुछ दिनों में हम करीब आ गए ज़िंदगी में नए रंग भर गए  मंज़र हो खूबसूरत होने वाला है  हम अब एक होने वाले है  दिल की धड़कन तेज़ हो रही है   तुझसे मिलने की बेताबी बढ़ रही है ये हाल दोनों के हो गए चलेंगे हम दोनों...

Poetry on life

चित्र
Poetry on life मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है    मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है  जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है  मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है  जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है  सीधी बात करना चाहता हु ये ज़िंदगी तुझ से सवाल करना चाहता हू किसी को बेहद ज्यादा खुशी मिलती है  तो किसी का दर्द का सागर झलकता है  मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है  जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है  सोचता हु कैसा होता है रास्ता मंज़िल का  सफर में कभी ये मोड़ आते है बस थका हुआ लगता हु खुद को फ़र्ज़ निभाती हवा देखो  कैसे हर दिशा बहती है   नदी भी बिना किसी आस के  सब की प्यास बुझाती है मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है  जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है  सूरज की रोशनी से जाग जाता है सारा जहां चांद की चमक से जगमगाता है आसमान ये क्यू हो रहा है बता ये ज़िंदगी  मन में जाने कैसी उलझन है  मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है  जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है  जब...