Shayari || poetry || kavita in Hindi Shayari

 Shayari || poetry || kavita in Hindi 

Shayari



ज़िंदगी के हज़ारों रंग है

कोई सूत से मुस्कुराता हुआ

जीवन गुज़ारता है

तो कोई कर्ज़ तले आसू बहाता है.

****

आईना भी तेरी खुबसूरती पर जलता है 

जब भी तू खुद को सवारने लगती हो

वो टूट जाता है.

****

भले तू खुद को चुपाकर रखो 

तेरे हुस्न की आच महसूस होती है 

तुझे देखे बिना कहा दिन निकलता है 

तू ही तो हो जिसे मेरा गुज़ारा होता है. 

****

जब रात अंधेरी होती है 

पर तेरे साथ से  उजाला हो जाता है 

चांद कहा चुप सकता है बादलों में

जब तू निकलती है राहो से.

****

बस याद मुझे तू आती है 

ये कैसा जादू है तेरी निगाहों में 

जब से डूबा था तब से ये कमाल हुआ है 

और ये सफर ऐसा ही चलता रहेगा ये उम्मीद है. 

****

हाथों में तेरे हाथ आने से हर दर्द मिट जाता है

परेशान सी ज़िंदगी मे तुझ से जुड़ कर 

सुकून मिल जाता है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब