Poetry on life

Poetry on life

मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 


 मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 

जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है 

मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 

जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है 

सीधी बात करना चाहता हु

ये ज़िंदगी तुझ से सवाल करना चाहता हू

किसी को बेहद ज्यादा खुशी मिलती है 

तो किसी का दर्द का सागर झलकता है 

मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 

जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है 

सोचता हु कैसा होता है रास्ता मंज़िल का 

सफर में कभी ये मोड़ आते है

बस थका हुआ लगता हु खुद को

फ़र्ज़ निभाती हवा देखो 

कैसे हर दिशा बहती है  

नदी भी बिना किसी आस के 

सब की प्यास बुझाती है

मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 

जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है 

सूरज की रोशनी से जाग जाता है सारा जहां

चांद की चमक से जगमगाता है आसमान

ये क्यू हो रहा है बता ये ज़िंदगी 

मन में जाने कैसी उलझन है 

मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 

जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है 

जब भी थका होता हु कदम मेरे  

समंदर की और बढ़ते है

मन की सारी बाते बया होती है 

ज़िंदगी के ये रंग भी अजीब से है 

खुशी के ख्वाबो को हम कैसे बूंदते है देखो तो

हर घड़ी गम होते हुए मुस्कुराते है.

मन में मेरे देखो तो क्या चल रहा है 

जो मेरे सामने हो रहा है वो अलग सा क्यू है 

Poem by Sanjay T 


Shayari ye Andaz…Sanjay T 

For shayari & poetry video 

▶️ “Shayari ye Andaz”

https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब