Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता.......कभी
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
कभी
कभी कदम दगमगाने लगे तो ,
हमे याद करना कभी हमने तूमको थामा था
अगर आंखों से आंसू झलक पडे तो हमे याद करना
कभी हमने वो पोछे थे
तूम से दूरी जिस तरह से बडी है,
कम होने के आसार नजर नहीं आते
जिस आज बादल छाए हुए हैं लगता है
दर्द की बारिश होने वाली है
ज़िन्दगी में कभी कभी ये से भी पल आते है,
जिसकी चाह में आबाद हुये थे,
उसकी गलियों से बरबाद हो के चल पड़े है
तेरे वादे पे यकीन करके तुझे प्यार किया,
इसी लिए तो येसा सिला दिया
अब ना कदम दगमगाने फिर कभी ना नयना मिलायेंगे...by sanjay Teli
टिप्पणियाँ