Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता......दोस्ती
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
दोस्ती
दोस्ती का कोई चेहरा नही होता
ये खूबसूरत या बदसूरत ऐसा तो नही होता
तुम दिल की बाते खुल के कहो
ये तो सबसे हसी राज़दार होता है
इनका साथ हर तरह से मज़ा देता है
गम में भी इनका पल दिल को सुखुन देता है
हरपल इनके बीच में रहना होता है
तू तू और मै मै की भी नोकझोक होती है
कंधे पे बाहे डाले फीर एक साथ बाते होती है
ऐसी दोस्ती की कहानी होती है
दरार ना पढ़ जाऐ इनके बीच,येसी सोच ना आये
बात मै कहता हूँ सच्ची
होती है ये उम्र भर निभाने के लीये
इस लिये इसे कहते दोस्ती..
..by Sanjay Teli
टिप्पणियाँ