गम…poetry.. Shayari
गम…poetry.. Shayari
हम ये दुआ करते है कि वो वापस आजाये
उनके बिना रहना ऐसा लगता है
जैसे जिसम से जान जायेगी
तुम क्या मेरे बिना खुश हो
या इतनी ही ग़म में डूबी हो
येये जो हाल हुआ है मेरा
तुम बिन रहा नहीं जाये
कितना मुश्किल है
ज़िंदगी तुम बिन गुज़ारना
इतने तनहा हुये के
तेरे गलियों में हम गुम हो गए
तेरा दीदार ही मुझे सुकून दे सकता है
तो मेरे जिस्म में जान आयेगी
इसी इंतज़ार में सासो में सास बची है
हम ये दुआ करते हैं कि हो वापस आजाये.
Poem by Sanjay T
https://www.youtube.com/@shayaribysanjayt
For short shayari / poetry
https://www.youtube.com/@ShayariyeAndaz
For long shayari / poetry

टिप्पणियाँ