Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता........अलविदा
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
अलविदा
ज़िंदगी के कुच्छ हँसी पल हमने तुमने साथ गुज़ारे
आज तुम जारहे हो हम सबको कहकर अलविदा
हाथों में होगा यादों का गुलदस्ता
हाथों में होगा यादों का गुलदस्ता
पर उसकी ख़ुशबू हमेश तुमे हमारी याद दिलाती रहेगी
तेरी तीखी मिठी नोक जोक हमें खीलखीलता रहेगी
तुम्हरी अपनी दुनिया होगी उसमें तुम गुम हो जाओगी
याद जब हमारी आएगी तो आंखों
से आंसू जरूर झलक पड़ेंगे
तुम हमेशा खुश और आबाद रहो
यही रब से है दुआ
अलविदा तो कहना पड़ेगा
पर जब भी तुम हमें मिलोगी
तो वह हंसी पल फिर से झिलमिला उठेंगे....by Sanjay Teli
टिप्पणियाँ