Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता.......वफा
ब-शरते तूम से वफ की उमीद करती हूं
प्यार की दुनिया भी कमाल की होती है
ईस में बस दो दिल धडकते है
मिलन की आस बडी अछी लगती हैं
पर ज़ूडाई की तडप से आंख रोती है
दुनिया की होगी बेरुखी, पर तुज़से न होगी दुरी
मन में तेरी सूरत हमेंशा के लिए सजाई है
इसी ले तो तेरी दीवानी बनगई
नाम जब से जुड़ा मन में नए-नए गुल खिले
राते आँखो में गुजरती है, तेरे ख़याल आने ऐसी हरकत होती है
तेरा प्यार ऐसा उमड़ा, दिल मेरा भर भर आया
प्यार तेरा अच्छा लगने लगा
मुझको तुझ प्यार की इजाजत देनी पड़ी....by Sanjay Teli
टिप्पणियाँ