Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता...............खूबसूरत सफर
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
खूबसूरत सफर
चलो खूबसूरत सफर में ले चलता हूं
चलो प्यार के राह नीकलते हूं
साथ तेरा मेरा ईतना खास होगा
छूटेगा ना ये मरते दमतक
बसेरा होगा यहां खाबों- ख़यालो का
सच्चा होगा मन का यह सपना
कुच तुम्हारी मन की बाते सुनेगे
कूच अपनी कहेगे,
चलो खूबसूरत सफर में ले ...
दूर दूर तक ना नफरत होगी
बस प्यार की बरसात होगी
तुम बस अपने आरमन सजाना
हम बस उने पूरा करने तक होंगे ना ज़ुदा
चलो ठहर जाते यहाँ
टिप्पणियाँ