Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..............सोचकर ज़रा दिल
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
सोचकर ज़रा दिल
ये सोचकर तुम पर यकीन किया
इस लिये तो दिल मे प्यार है तुम पे एतबार है
बस इस बात पर तो जीना है मेरा ,कुछ नही है ज़िंदगी बीन तेरे
ये ही तो आस है बस एक बार करूँगा प्यार तुम से
उदास चाये रहना पड़े पर साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा
तड़पने का भी हिस्सा है फीर भी मुझे प्यार है ऐतबार है
ये सोचकर तुम पर यकीन किया,,,,,
बस प्यार किया एतबार किया
बिना सोचे कुछ बाते वो करती है पर कभी कभी अच्छी लगती है
इश्क की हवा भी दीवाने आशिक की तरह चलती है
सोचकर भी देखा हमने सच दिल से
बस खूबसूरती से प्यार होता है या साधगी का भी असर होता है
ये सोचकर तुम पर यकीन किया
बस प्यार किया प्यार किया....by sanjay Teli
टिप्पणियाँ