Hindi shayari, dard shayari, zindagi shayari, friendship shayari, love shayari ,हिंदी शायरी , दर्द शायरी , ज़िंदगी शायरी, दोस्ती शायरी ,लव शायरी
मेरी शायरी Mere Shayari
"ज़िंदगी जीने का मज़ा तब है
हर दिन इम्तहान हो कभी पास हो या फेल st"
*****
"नेताजी आये घर मे वोट मांगनेकर बोले क्या है मोल
जनता बोली बस खुशहाली हो चारोऔर st"
*****
"आसमान आज खिला खिला है
कल रात चाँद से मुलाकात हुई थी
वो भी रात भर "st
*****
"मेरा पता पूछनेवाले आज़ कल तेरा
नाम लेकर पुछेते वो आशिक दीवाना कहा रहता है"st
*****
"मुस्किल दौर से गूजरा था मेरा दिल
जो तुम ने कहा था की मुझसे जुदा होकर एक पल
भी ना रह पावोगे पर तूने ये आज़माईस तो बड़ी जल्दी करली"st
*****
"सपने तो आते है हमें रातो मे
पर पूरे हो जायेंगे या नही ये तो खबर नही
पर इन की दुनिया बस्ती है कहा st"
*****
"थोड़ासा अगर तुम्हारा साथ मिल जाता तो
सफर ज़िंदगी का पूरा होता
इसलिए तो आज़ भटके मुसाफीर के तरहा ना होते"st
*****
"दिल की दुकान में जाने कीतने लोग आते है
सब दौलत की बाते और भाव पूछ ते है
पर प्यार को मांगने वाले कुछ दिल वाले होते है
*****
रास्ते के सुराग तो भुज जयेंगे
पर दाग धबो क्य "st
*****
"जुबा से तो कहते हो हमें भूल जावो
पर अपने दिल को कैसे मनालोगे
बात ईतनी नही आसान
तू में भूलना याने ज़िंदगी से हारना ''st
*****
"ये खुदा मुझे चमकता हुआ नज़ारा बना,
जेसे दिन का सूरज और रात का चाँद 'st'
*****
"उन के महफ़ील के हम बीन बुलाये मेहमान हि सही,
उनके हुस्न के चर्चे सुनकर उनका दीदार किया बीना राह न गया"st
टिप्पणियाँ