Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता........प्यार का दिन , Valentine's Day
Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता
प्यार का दिन Valentine's Day
हर दिन प्यार का होता है
ये मौसम नही जो साल में एक बार आजा ये
इश्क के फूल हर रोज़ खीलने चाइये
उसम में प्यार की खुशबू हो
ना की जिस्म की भूक
उम्र भर साथ रहने का वादों हो
ना की खेल का खीलोना हो
बस हर पल प्यार हो और तुम्हारा साथ……
by sanjay Teli
टिप्पणियाँ