Hindi shayari, dard shayari, zindagi shayari, friendship shayari, love shayar हिंदी शायरी , दर्द शायरी , ज़िंदगी शायरी, दोस्ती शायरी ,लव शायरी
Hindi shayari, dard shayari, zindagi shayari, friendship shayari, love shayari
हिंदी शायरी , दर्द शायरी , ज़िंदगी शायरी, दोस्ती शायरी ,लव शायरी
मेरी शायरी Mere Shayari
" चाँद को देखकर उसे छूने का एहसास होता है
ये बेचैनी बेहकाती है , और गुदगुदाती भी है ".st
*****
" नज़र आता है मुझ को यार का याराना
दोस्ती के खातीर जाने कितने दुश्मनो को गले लगाया.st"
*****
''ज़िंदगी का मकसद हम कैसे तय करे
एक बार पेड़ को देखो, बिना किसी आस का जीवन.st''
*****
'' थोड़ा सा कम लगा तेरे इश्क का साथ
ना हम तड़पते ना ये आँख रोती बार बार
गैर तो नही थे हम
बस नही था दौलत का साथ.st''
शिकवा तुम से कैसे करे
राहो में तेरे काटो का समंदर फैला होगा (st)
*****
जाने कैसे लोग होते हे दूनिया में
लालच में कुछ भी नज़र नहीं आता
भगवान को भी नहीं छोड़ा
जो विष का प्याला पीना पड़ा(st)
*****
जादू से कुछ भी नहीं मिलता
जब पसीने की बुँदे जमीन पर गिरती है
तब रोटी की यहीमत समझ आती है(st)
*****
मज़हब का शायरी से कोई रिस्ता नहीं है
जो लज़्ब मन को सकूँन दे वो जन्नत से कम नहीं(st)
by Sanjay Teli
टिप्पणियाँ