Hi i am from India and trying to give best hindi poems and shayari in hindi sad shayari, love shayari Hope all my world friend will enjoy
please comments like subscribe share
Please don't forget to go through my website
www.poembysanjayt.blogspot.com
Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी शायरी
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
-
Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी शायरी
नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor ") गोविंदा रे गोविंदा गोपाल काला गोविंदा रे गोविंदा गली गली में जायेंगे दहीहंडी तोड़ेंगे भीगेंगे झुमेंगे गायेंगे सावन की रिमझीम बरसात में गोविंदा रे गोविंदा गोपाल काला गोविंदा रे गोविंदा अंबर तक ऊँची है मंज़िल हमारी फिर भी हौसले बुलन्द है डरेंगे नही हिम्मत हारेंगे नही तोड़ेंगे दहीहंडी जिस पर नज़र है हमारी गोविंदा रे गोविंदा गोपाल काला गोविंदा रे गोविंदा रहता है इंतज़ार साल भर तो कैसे छोड़ेंगे इस मौके को यार थोड़ी सी मस्ती थोड़ी सी ज़िमेदारी दिल किसी का ना दुखे इस का रखा जाएगा ख़याल गोविंदा रे गोविंदा गोपाल काला गोविंदा रे गोविंदा जोश भरा दिन है उमंग भर भर कर बरस रहा है बन रही है हौसलो की दीवार और उसे ऐसे ही बनाए रखना है नज़र है हमारी और उसे तोड़ना है जो थाम कर खड़ा है आसमान पर यार गोविंदा रे गोविंदा गोपाल काला गोविंदा रे गोविंदा पा लिया हमने लक्ष को और तन भीग गया दूध दही से बोलो जय राधे किशन कन्यैया की गोविंदा रे गोविंदा गोपाल काला गोवि...
मोहब्बत मेरी इस कदर होगी मोहब्बत मेरी तू रोख ना पायेगी चाहत मेरी बस इश्क को मुझे बढ़ाना है तुझे दिल मे बसा कर रखना है वफा पर कोई आच आने ना दूंगा इस कदर होगी मोहब्बत मेरी तू रोख ना पायेगी चाहत मेरी ज़िंदगी मे सदा तुझे देखा करूँ और कितने अरमान है क्या तुझे बतावू तू मेरा जहाँ तू मेरा साया इस कदर होगी मोहब्बत मेरी तू रोख ना पायेगी चाहत मेरी तू मुझे भूले ना ये है मेरी दुआ वरना क्या रखा है जीने में तेरे सिवाय खुशिया जो मुझे मिली है भर भर के इस कदर होगी मोहब्बत मेरी तू रोख ना पायेगी चाहत मेरी इस मे तेरा ही तो हिस्सा है अब कोई जुदाई का किस्सा ना होगा बस रहू तेरे साथ हमेशा के लिये इस कदर होगी मोहब्बत मेरी तू रोख ना पायेगी चाहत मेरी. Poem by Sanjay T
Hindi poem, Hindi kavita , हिंदी कविता प्यार का मतलब तुम्हें कैसे बतावू प्यार क्या होता है जो तुम्हें पहली बार हुआ है जो तुम बयान करने से शर्माते हो या बात दिल मे दबाने के रखी है आँख में तेरे अज़ब सी चमक है रहो पर गहरी नज़र है ,प्यार का असर है मौसम का मिज़ाज़ नादान जेसा है दिल का अज़बसा खेल है साथ साथ रहे तेरा टूटे ना तेरे वादा आजा ये तू सामने मेरे जाने कैसे धड़क जाये दिल ज़ोर से खुश हूं में तुम से मीलकर अज़ब है ये दिल का खेल कितना भी छुपा भी दिल की बात कैसे रोकोगे अपनी दिल की बात बताने से हर मुश्किल बाते आसन होती है हर पल सच्चा लगता है अच्छा लगता है तुम्हें कैसे बतावू प्यार क्या होता है जो आज कल तुझे और मुझे हुआ है st by Sanjay Teli visit my youtube channel for Shayari video channel name is 👉...
टिप्पणियाँ