Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी शायरी,.... इश्क में तेरे
Hindi poem,Hindi kavita,हिंदी कविता,Hindi Shayari,हिंदी शायरी
इश्क में तेरे
जो में नहीं था वो बनगया इश्क में तेरे
एक बूंद थी मैं मोहब्बत की
सागर बन गया इश्क में तेरे
शाम तो हर पल सुहानी होती थी पर नशा छाया आँखो में तेरे
ख्व़ाब जो थे बंद मुट्ठी उने नये पंख मिल गये उड़ने के, इश्क में तेरे
गम के साथ उम्र भर चलना है,
पर थोड़ी सी जो खुशी मिली बस इश्क में तेरे
जी रहे थे मायुस होके
पर खुशनसीबी इसे कहते,आज पता चला
ज़िंदगी के मजधार में फसे थे, किनारा मिला मुझे जो डूबे इश्क में तेरे
तू बता मेरी जान और कितना तुझ को प्यार करू
पूरा हो चूका मेरे प्यार का सफ़र मंज़िल की खुशी मिली इश्क में तेरे
टिप्पणियाँ