Hindi Kavita ........ path // हिंदी कविता ...........पथ
Hindi kavita (poem) is best way to express feelings personal and social and other issue this poem (kavita) base on motivational for those who struggling in all format then have one look HINDI POEM (KAVITA)
Hindi Kavita ........ path // हिंदी कविता ...........पथ
**** पथ ****
पथ जो मेरे बड़े मंज़िल की और, कहा थी राह इतनी आसान
मुश्किलें थी मेरे लिये बाहे पसारे , पर हम थे हिम्मत से बंधे हुये
किस्मत की लकीरो से उम्मीद क्यू लगाये
हर कोई खुशनसीब नहीं होता
बिना मेहनत किये हुये
ज़िंदगी में कुछ नहीं मिलता
पथ जो मेरे बड़े मंज़िल की और, कहा थी राह इतनी आसान
खुद की ज़मीन बनाई जो थी मेरे वसूलो से सजी
कोई मनमानी नहीं कोई बुरी हरकते नहीं
बस खुशिया बरस रही अपनो से और प्यार की डोर से जुड़ी
पथ जो मेरे बड़े मंज़िल की और, कहा थी राह इतनी आसान
आँखो में तेरे आसु की मजबूरी ना हो , बस हिम्मत का सैलाब हो
तूफान जो आये वक्त बेवक्त कोई डर नहीं
ताकत है सब कुछ सहने की
पथ जो मेरे बड़े मंज़िल की और, कहा थी राह इतनी आसान
टुटा नहीं हूँ अभी देखते है ज़िंदगी का इंतहान कितना कठिन है
है हम तैयार हर दर्द को सहने के लिये
बरसेगी आफत जो मुझ पर नहीं होगी कोई फिक्र
पथ जो मेरे बड़े मंज़िल की और, कहा थी राह इतनी आसान
Poem By Sanjay T
टिप्पणियाँ