पता नही Hindi kavita (poetry)
Shayari & Kavita (poetry) is beauty of magic word from ancient time
Hi friend i have brought some shayari in hindi and Hindi kavita (Poem) with beautiful Shayari photo there is some Sad shayari you will find such love shayari and also chek it up specially for my all friend's with friendship shayari and oh also Motivational shayari will find all type Hindi poetry and shayari on life means zindagi then have look.
Hindi kavita (poetry)
पता नही
पता नही
कसम मेंरी खाके तू क्या वफा करेंगी पता नहीं,
पतझड़ का मौसम अभी बाकी है,
क्या अभी लौट जायेगा पता नही,
मन से तुझे चाह दिल से तुझे पूजा,
फिर भी दूरियां बनेगी या नही पता नही,
बहोत अच्छा लगता है तेरा साथ
पर बिछड़ने का डर क्यू सता रहा है पता नही ,
मेरी ज़िंदगी के ये हँसी पल है
कब तक रहेंगे पता नही
थम जाए ये वक्त कुछ पल के लिए
होगा क्या ये अरमान पूरा पता नही
तुम बस मुझ पर भरोसा रखो
निगाहों से तेरे आँसु ना झलकेंगे
ये मेरा वादा रहा
पर तेरे इकरार का क्यू मुझे पता नही
थामा है मैंने जो तेरा हाथ
छुटेगा ना मेरा साथ
मुझ को है यकीन
पर तेरी निगाहों को क्यू पता नही
मै तेरे गम में शामिल पर खुशियों का मुझे पता नही
दर्द तेरा में सहूँगा पर सुखुन ये पल में ,
मै ना हो पता नही
कसम मेंरी खाके तू क्या वफा करेगी पता नहीं.
(c) Poem by Sanjay T
pata nahee (Hindi Kavita)
टिप्पणियाँ