शायरी ये सफर....Poetry on Rakshabandhan||shayari Rakshabandhan

Poetry on Rakshabandhan||shayari Rakshabandhan 

.

        रिश्ते का बंधन 
Poetry on Rakshabandhan||shayari Rakshabandhan 

नोक झोक वो बचपन की दिन से रात चलती थी

उस को कितना ज़्यादा मिला ये हिसाब होता था

कभी कभी मुझे मां बाप के डाट से बचाती थी

ऐसी प्यारी बहन है

छेड़ कर उसे रुलाना इसे मुझे मज़ा आता था

अगर ज्यादा कुछ हुआ तो बुरा भी लगता था

सुबह जल्दी जाग ने के लिए भी

हम दोनो के बीच ऐतराज़ होता था

तू तू मैं हर पल होती थी

पढ़ाई मे वो कभी आगे निकल जाती थी

वैसे मै भी कम नही था

उम्र तो बढ़ने के लिए होती है 

बचपन की सीमा कब पार हुई 

पता ही नही चला 

देखो काम करने ज़िंदगी लग गयी 

छुटने लगा बचपन क्या करे मजबूरी है 

चल रहा था सफर जीवन का

पर भाई बहन का रिश्ता तो था प्यार भरा

पर वक्त का तकाजा तो देखो खो गए थे

अपने ही दुनिया में

एक मोड ऐसा आता है 

बहन के जीवन पर और किसी का हक हो जाता है 

अपने संसार में गुम हो जाती है

पर वो नोकझोक हमेशा दिल के करीब रहती है.

Shayari by Sanjay T


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नंद किशोर (Poetry on lord Krishna "Nanda Kishor "

मोहब्बत मेरी ... poetry/ kavita /shayari

Hindi poem, Hindi kavita,हिंदी कविता..........प्यार का मतलब