दिल की धड़कन है तू ..........Love Poetry (Kavita)
दिल की धड़कन है तू
तू ही मेरी खुशी
कोई अधूरी कहानी नही होगी
तेरा मेरा साथ हमेशा रहेगा
ये वादा भी है और आरज़ू
दिल की धड़कन है तू
तू ही मेरी खुशी
इसे पूरा करूंगा तुझ से मिल कर वो सनम
फिर जुदा होने का वक्त ही नही मिला
इतना तुझे चाहने लगे फिर कुछ ना सोचा
दिल की धड़कन है तू
तू ही मेरी खुशी
चल रहा हु साथ तेरे और
दुनिया को भूल गया हु
इस वक्त की खासियत यही है
की तू मेरे साथ है
दूरी की अब बात ना करो
दिल की धड़कन है तू
तू ही मेरी खुशी
अब हम बस तुझे देखकर जिएंगे
मेरे लबों पर तेरा ही नाम सजे
जुड़ गए रिश्ते ये दिल का नाता है
कह चुका हु तुझ से बार बार
तेरा हु बस तेरा रहूंगा
दिल की धड़कन है तू
तू ही मेरी खुशी.
Poem by sanjay T
टिप्पणियाँ