ज़िंदगी पर कविता || poem on Life
ज़िंदगी पर कविता
ठंडी हवाएं मन गुनगुना ता है
कहता है चलो ढूंढे नए रास्ते
मौसम का अजीब सा फलसबा है
ओस में डुबा सारा ज़माना है
ऊन के कपड़े डटकर तैयार है
पहनने को लोग बेकरार है
आते है दूर से पंछी ये जाबाज़
हमेशा का ठिकाना है
लगता उन्हें घर का एहसास
आग की आच पर तप रहे बदन
चादर ओढ़े घूम रहे लोग
चाय के प्याले के साथ दिन गुज़रता है
पानी की बोतल वैसी ही भरी नज़र आती हैं
ऐसी ही चलती रहेगी ज़िंदगी.
. Poem by Sanjay T ...
टिप्पणियाँ